बुधवार, 22 दिसंबर 2010

यंहा छुपा कैमरा तो नहीं ......

विज्ञानं के अविष्कार ने इन्सान को बहुत सी चीजे दी है !इन चीजो का उपयोग कर इन्सान ने अपने जीवन को सुखमय बनाया है, परन्तु उनके दुरपयोग ने जिन्दगी में खलल भी डाला है! होटलों में, वाश रूम में, चेंजिंग रूम में और तो और डायग्नोसिस सेंटर में छुपे कैमरों ने ताका झांकी की है! अभी हाल ही में डायग्नोसिस सेंटर में छुपा कर रखे मोबाईल कैमरे को एक युवती ने पकड़ा! सेंटर में काम करने वाले वार्ड ब्वाय ने कैमरा रखा था! इसी तरह एक पापुलर इटिंग आउटलेट के लेडिज वाशरूम में एक महिला ने पाया की वहा कैमरा लगा है !दिल्ली में एक अपैरल स्टोर के चेंजिंग रूम रिकार्डिंग कैमरा पकड़ा गया !पेइंग गेस्ट रखने वाले घर के ओनर ने ही लडकियों के बाथरूम में कैमरा फिट करवा दिया था !शिमला में एक हनीमून कपल की अन्तरंग वीडियो रिकार्डिंग ने उस कपल को आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर कर दिया ! जाहिर है ये घटनाये महिलाओ की प्राइवेशी की धज्जिया उड़ाने वाली है !और इसके नतीजे क्या हो सकते है हम सभी को इस बात का अंदाजा है ........
रहिये सतर्क 
#  बेहतर रहेगा की छोटी दुकानों में ट्राई रूम में जाने के बजाय नामी व विश्वसनीय जगहों पर ही शापिंग करे 
#  बड़े कैमरे को आप थोडा ध्यान से देखने पर पकड़ सकते है 
# पेन कैमरों,बटन कैमरों के आने से सिक्युरिटी वाकई एक बड़ा इशु हो गई है लेकिन थोड़ी सतर्कता से इनसे बचा जा सकता है 
#  अपना मोबाईल उन जगहों पर घुमाये जंहा कैमरे हो सकते है कई बार मोबाईल कैमरे के संपर्क में आकर वाईब्रेट होता है 
#  बहुत बार कैमरा लगा होने पर उस जगह पर मोबाईल सिग्नल नहीं पकड़ता खासकर होटलों में सुरक्षा की दृष्टि से लगाये गए कैमरों के होने पर 
#  अगर वेब कैमरा लगा हो तो ट्राई रूम में दरवाजा बंद करने पर मोबाईल से काल करने में दिक्कत होती है
#  महिलाओ को टेक्नीकल नालेज बढ़ाना चाहिए ताकि वे समझ पाए की किस जगह पर कैमरे छुपे हो सकते है 
#  अगर आपके साथ ऐसी घटना हो तो तुरंत मैनेजर से बात करनी चाहिए फिर मामले में पुलिस की मदद लीजिये 
#  ऐसी सिचुएसन आने पर गुस्सा करने या घबराने के बजाय शांत दिमाग से मैनेजमेंट के साथ मिलकर कोई कदम उठाना चाहिए 
#  चेंजिंग रूम वाशरूम का पूरा मुआयना करने के बाद ही यूज करे 
#  फिटिंग्स की जानकारी पूरी तरह रखे जिससे शापिंग के दौरान ज्यादा कुछ ट्राई कराने की जरुरत ना पड़े 

15 टिप्‍पणियां:

  1. ye soochna janhit mein jaari.....facebook par share karne ja raha hoon....
    bahut achhi post.///....

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही knowledgeable post है...
    सुझाव भी बहुत रोचक और याद रखने लायक हैं...
    बहुत-बहुत शुक्रिया...

    जवाब देंहटाएं
  3. amar ji thanks for giving and sharing such a knowledgeable information .

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत अच्छी बात की तरफ ध्यान आकर्षित कराया है....धन्यवाद....

    जवाब देंहटाएं
  5. जीवन में काम आने वाली बातें बताने के लिए शुक्रिया ...

    जवाब देंहटाएं
  6. आदरणीय श्री अमरजीत सिंह जी को विजेता बन्ने पर बहुत बहुत बधाई "एक्टिवे लाइफ" की तरफ से

    जवाब देंहटाएं
  7. अच्छी जानकारी -
    धन्यवाद एवं नववर्ष की शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  8. शेखर जी,संगीत स्वरूप (गीत) जी,मंजुला जी,पूजा जी,दिव्या जी,पलाश जी, वीना जी,केवल राम जी,संवाई सिंह जी,अनुपमा जी
    आप सभी का धन्यवाद
    आप सभी को नव वर्ष की शुभकामनाये .........

    जवाब देंहटाएं
  9. इस जानकारीपूर्ण लेख के लिए धन्यवाद.
    नए साल के लिए शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत अच्छी जानकारी दी अमरजीत जी .....
    अब ट्रायल रूम में जाते वक़्त आपकी बात का ध्यान रखेंगे .....

    जवाब देंहटाएं