बुधवार, 22 दिसंबर 2010

यंहा छुपा कैमरा तो नहीं ......

विज्ञानं के अविष्कार ने इन्सान को बहुत सी चीजे दी है !इन चीजो का उपयोग कर इन्सान ने अपने जीवन को सुखमय बनाया है, परन्तु उनके दुरपयोग ने जिन्दगी में खलल भी डाला है! होटलों में, वाश रूम में, चेंजिंग रूम में और तो और डायग्नोसिस सेंटर में छुपे कैमरों ने ताका झांकी की है! अभी हाल ही में डायग्नोसिस सेंटर में छुपा कर रखे मोबाईल कैमरे को एक युवती ने पकड़ा! सेंटर में काम करने वाले वार्ड ब्वाय ने कैमरा रखा था! इसी तरह एक पापुलर इटिंग आउटलेट के लेडिज वाशरूम में एक महिला ने पाया की वहा कैमरा लगा है !दिल्ली में एक अपैरल स्टोर के चेंजिंग रूम रिकार्डिंग कैमरा पकड़ा गया !पेइंग गेस्ट रखने वाले घर के ओनर ने ही लडकियों के बाथरूम में कैमरा फिट करवा दिया था !शिमला में एक हनीमून कपल की अन्तरंग वीडियो रिकार्डिंग ने उस कपल को आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर कर दिया ! जाहिर है ये घटनाये महिलाओ की प्राइवेशी की धज्जिया उड़ाने वाली है !और इसके नतीजे क्या हो सकते है हम सभी को इस बात का अंदाजा है ........
रहिये सतर्क 
#  बेहतर रहेगा की छोटी दुकानों में ट्राई रूम में जाने के बजाय नामी व विश्वसनीय जगहों पर ही शापिंग करे 
#  बड़े कैमरे को आप थोडा ध्यान से देखने पर पकड़ सकते है 
# पेन कैमरों,बटन कैमरों के आने से सिक्युरिटी वाकई एक बड़ा इशु हो गई है लेकिन थोड़ी सतर्कता से इनसे बचा जा सकता है 
#  अपना मोबाईल उन जगहों पर घुमाये जंहा कैमरे हो सकते है कई बार मोबाईल कैमरे के संपर्क में आकर वाईब्रेट होता है 
#  बहुत बार कैमरा लगा होने पर उस जगह पर मोबाईल सिग्नल नहीं पकड़ता खासकर होटलों में सुरक्षा की दृष्टि से लगाये गए कैमरों के होने पर 
#  अगर वेब कैमरा लगा हो तो ट्राई रूम में दरवाजा बंद करने पर मोबाईल से काल करने में दिक्कत होती है
#  महिलाओ को टेक्नीकल नालेज बढ़ाना चाहिए ताकि वे समझ पाए की किस जगह पर कैमरे छुपे हो सकते है 
#  अगर आपके साथ ऐसी घटना हो तो तुरंत मैनेजर से बात करनी चाहिए फिर मामले में पुलिस की मदद लीजिये 
#  ऐसी सिचुएसन आने पर गुस्सा करने या घबराने के बजाय शांत दिमाग से मैनेजमेंट के साथ मिलकर कोई कदम उठाना चाहिए 
#  चेंजिंग रूम वाशरूम का पूरा मुआयना करने के बाद ही यूज करे 
#  फिटिंग्स की जानकारी पूरी तरह रखे जिससे शापिंग के दौरान ज्यादा कुछ ट्राई कराने की जरुरत ना पड़े 

बुधवार, 15 दिसंबर 2010

सबको खुश करने के चक्कर में,
जाने क्या क्या दर्द सहे,
कहने को तो कह सकते थे,
लेकिन हम खामोश रहे !
ख़ामोशी वो क्या समझेंगे,
जो जलशो के भूखे है ,
आंसू तो पवित्र है सभी के,
होंठ सभी के झूठे है !
इस पर भी ना जाने क्यों,
लोग हमी से रूठे है !!

मंगलवार, 7 दिसंबर 2010

SMS की दुनिया अजब होती है- होली, दीवाली, दशहरा, रक्षाबंधन, 15 अगस्त, 26 जनवरी, गुरुनानक जयंती, वैशाखी, ईद, क्रिसमस, नए वर्ष जैसे अवसरों पर हम अपने मित्रो रिश्तेदारों से मिलकर अपनी ख़ुशी का इजहार नहीं कर पाते! पहले पहल जब संचार माध्यमो ने इतनी प्रगति नहीं की थी उन दिनों पोस्ट कार्ड अंतर्देशीय या कहे डाक विभाग मुख्य माध्यम था! तब बधाई सन्देश भेजना इतना आसान नहीं था! फिर आया फोन का जमाना हम अपने मित्रो रिश्तेदारों को फोन के माध्यम बधाई सन्देश देने लगे! समय ने और विकाश किया रंगबिरंगे ग्रीटिंग कार्डस, अच्छे कोटेशन SORRY या I MISS YOU जैसे सन्देश बर्थडे व सालगिरह में ऐसे कार्डस खूब चले! वेलेंटाईन डे, फ्रेंडशिप डे पर भी कार्डस की भरी डिमांड रही! संचार माध्यमो की क्रांति ने मोबाईल युग में पहुचाया! जहा हम दुनिया के एक कोने से दुसरे कोने में बैठे व्यक्ति से चलते फिरते कही भी वार्तालाप कर सकते है! त्योहारों या पर्वो के अवसर पर हम अपने करीबियों को SMS कर बधाई देने लगे! SMS की यह परम्परा सिर्फ व सिर्फ त्योहारों पर्वो तक ही सिमित नहीं रही! अक्सर हम अपने मित्रो रिश्तेदारों को सुबह की गुड मार्निंग से लेकर रात की गुडनाईट जैसे संदेशो से याद करने लगे! जोक्स या प्यार भरी कविताये SMS में अक्सर आने लगी परन्तु SMS के शब्द जहा दिल को छूने वाले वही इसका दुरपयोग भी प्रारम्भ हो गया! अश्लील व फूहड़ SMS की बहुतायत होने लगी! कम्पनिया अपने उत्पादों  के प्रचार प्रसार में इसका उपयोग करने लगी !और तो और ऐसे SMS जिसमे उल्लेख होता की साईबाबा या माता का यह SMS 10 लोगो को भेजे आपका भला होगा और यदि नहीं भेजे तो आपका अनर्थ हो जायेगा! जैसे SMS सिरदर्द का सबब बनने लगे! खैर अच्छे या बुरे SMS तो बंद होने से रहे हम तो यहाँ उन SMS का उल्लेख कर रहे है जो दिल को छूने वाले है........
  (1) एक छोटी सी बच्ची अपने पापा के साथ जा रही थी! एक पुल पर पानी बहुत तेजी से बह रहा था! पापा बेटी डरो मत मेरा हाथ पकड़ लो! बच्ची नहीं पापा आप मेरा हाथ पकड़ लो! पापा मुस्कुराते हुए दोनों में क्या अंतर है बेटा! बच्ची अगर मे आपका हाथ पकडू और अचानक कुछ हो जाये तो शायद मै आपका हाथ छोड़ दू! लेकिन अगर आप मेरा हाथ पकड़ेंगे तो मै जानती हु की चाहे कुछ भी हो जाये आप मेरा हाथ कभी नहीं छोड़ेंगे!
(2) अगर आपकी आँखे खुबसूरत है तो आपको दुनिया अच्छी लगेगी ,लेकिन अगर आपकी जुबान खुबसूरत है तो आप दुनिया को अच्छे लगोगे !
(3) 3 दोस्तों की कहानी ज्ञान, धन और विश्वास तीनो बहुत अच्छे दोस्त थे! तीनो में प्यार भी बहुत था! एक ऐसा वक्त आया की तीनो को जुदा होना पड़ा! तीनो ने एक दुसरे से सवाल किया की कौन कहा जायेगा! ज्ञान बोला मै मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा और विद्यालय जाऊंगा! धन ने कहा मै महल और अमीरों के पास जाऊंगा! लेकिन विश्वास चुप था! दोनों दोनों ने वजह पूछी तो विश्वास ने ठंडी आह भर के कहा मै 1 बार चला गया तो फिर नहीं आऊंगा !
(4) कभी किसी को बिलकुल बेकार मत समझना ऐ दोस्तों ये याद रखना की बंद घडी भी 2 बार सही समय बताती है!

SMS की दुनिया ..........................

SMS की दुनिया अजब होती है- होली, दीवाली, दशहरा, रक्षाबंधन, 15 अगस्त, 26 जनवरी, गुरुनानक जयंती, वैशाखी, ईद, क्रिसमस, नए वर्ष जैसे अवसरों पर हम अपने मित्रो रिश्तेदारों से मिलकर अपनी ख़ुशी का इजहार नहीं कर पाते! पहले पहल जब संचार माध्यमो ने इतनी प्रगति नहीं की थी उन दिनों पोस्ट कार्ड अंतर्देशीय या कहे डाक विभाग मुख्य माध्यम था! तब बधाई सन्देश भेजना इतना आसान नहीं था! फिर आया फोन का जमाना हम अपने मित्रो रिश्तेदारों को फोन के माध्यम बधाई सन्देश देने लगे! समय ने और विकाश किया रंगबिरंगे ग्रीटिंग कार्डस, अच्छे कोटेशन SORRY या I MISS YOU जैसे सन्देश बर्थडे व सालगिरह में ऐसे कार्डस खूब चले! वेलेंटाईन डे, फ्रेंडशिप डे पर भी कार्डस की भरी डिमांड रही! संचार माध्यमो की क्रांति ने मोबाईल युग में पहुचाया! जहा हम दुनिया के एक कोने से दुसरे कोने में बैठे व्यक्ति से चलते फिरते कही भी वार्तालाप कर सकते है! त्योहारों या पर्वो के अवसर पर हम अपने करीबियों को SMS कर बधाई देने लगे! SMS की यह परम्परा सिर्फ व सिर्फ त्योहारों पर्वो तक ही सिमित नहीं रही! अक्सर हम अपने मित्रो रिश्तेदारों को सुबह की गुड मार्निंग से लेकर रात की गुडनाईट जैसे संदेशो से याद करने लगे! जोक्स या प्यार भरी कविताये SMS में अक्सर आने लगी परन्तु SMS के शब्द जहा दिल को छूने वाले वही इसका दुरपयोग भी प्रारम्भ हो गया! अश्लील व फूहड़ SMS की बहुतायत होने लगी! कम्पनिया अपने उत्पादों  के प्रचार प्रसार में इसका उपयोग करने लगी !और तो और ऐसे SMS जिसमे उल्लेख होता की साईबाबा या माता का यह SMS 10 लोगो को भेजे आपका भला होगा और यदि नहीं भेजे तो आपका अनर्थ हो जायेगा! जैसे SMS सिरदर्द का सबब बनने लगे! खैर अच्छे या बुरे SMS तो बंद होने से रहे हम तो यहाँ उन SMS का उल्लेख कर रहे है जो दिल को छूने वाले है........
  (1) एक छोटी सी बच्ची अपने पापा के साथ जा रही थी! एक पुल पर पानी बहुत तेजी से बह रहा था! पापा बेटी डरो मत मेरा हाथ पकड़ लो! बच्ची नहीं पापा आप मेरा हाथ पकड़ लो! पापा मुस्कुराते हुए दोनों में क्या अंतर है बेटा! बच्ची अगर मे आपका हाथ पकडू और अचानक कुछ हो जाये तो शायद मै आपका हाथ छोड़ दू! लेकिन अगर आप मेरा हाथ पकड़ेंगे तो मै जानती हु की चाहे कुछ भी हो जाये आप मेरा हाथ कभी नहीं छोड़ेंगे!
(2) अगर आपकी आँखे खुबसूरत है तो आपको दुनिया अच्छी लगेगी ,लेकिन अगर आपकी जुबान खुबसूरत है तो आप दुनिया को अच्छे लगोगे !
(3) 3 दोस्तों की कहानी ज्ञान, धन और विश्वास तीनो बहुत अच्छे दोस्त थे! तीनो में प्यार भी बहुत था! एक ऐसा वक्त आया की तीनो को जुदा होना पड़ा! तीनो ने एक दुसरे से सवाल किया की कौन कहा जायेगा! ज्ञान बोला मै मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा और विद्यालय जाऊंगा! धन ने कहा मै महल और अमीरों के पास जाऊंगा! लेकिन विश्वास चुप था! दोनों दोनों ने वजह पूछी तो विश्वास ने ठंडी आह भर के कहा मै 1 बार चला गया तो फिर नहीं आऊंगा !
(4) कभी किसी को बिलकुल बेकार मत समझना ऐ दोस्तों ये याद रखना की बंद घडी भी 2 बार सही समय बताती है!